Shiv Sena workers in Mumbai are accused of beating a North Indian family. The family alleges that the Shiv Sena workers beating on eating food stalls. This bullying of Shiv Sena workers has been recorded in CCTV cameras. However, investigation of the case is going on.
मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर एक उत्तर भारतीय के परिवार को पीटने का आरोप है । परिवार का आरोप है कि खाने का स्टॉल लगाने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पिटाई की. शिवसेना कार्यकर्ताओं की ये गुंडई सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. हालांकि मामले की जांच चल रही है ।
#CCTVFootage #ShivSena #NorthIndianFamily